Tuesday 30 November 2010

Our Death!

Thus there would be deaths,
 In millions and billions,
But tell me O you!
Whence has death preceded life?

Man may tower the pinnacles of success,
 Yet he is nothing more than a death of death!


Look at this man!
He is scared of death!
He didn’t know, what was he thinking when he had life!

In the womb he lay, breathing or not breathing!
And now, he THINKS, thinks he is dying!

Sunday 28 November 2010

बातें !!

तुम  क्या हो? मासूम, नटखट, बचपन की  छाया , या चतुर, चालाक  , जीवन की निर्वाहिका !  तुममें हंसी रुकी भी नहीं छुपी भी नहीं| आँखों में शरारत है, कि मासूमियत  ? कुछ होने या न होने के दायरे में तुम कहीं बसी हुई हो, ठहरी हुई तो नहीं, पर दूर भी नहीं|

Sunday 14 November 2010

Twilight's haunt!

Why am I so scared,
when It's not dark as yet.


Sneaking through the window,
is the twilight's eery crescendo.


Silence is deafening,
and the brightness , sickening.


The heart goes bleaker,
the promise grows weaker.

Saturday 13 November 2010

रात की और सुबह की ...


रात के कुछ पल बीते ही थे कि सुबह की दस्तक आ गयी,
आँखों में कटी  या साँसों में , रात तो सुबह में घुल गयी | 

पर अब तक रात खामोश सी थी , सुबह का शोर सुनने को,
ये रात मदहोश ही थी, सुबह तक होश होने को|
रात तो बस रात ही है, अँधेरा सिर्फ मन या रौशनी का नहीं,
सुबह पर सब कुछ है, सवेरा मन  का भी, सिर्फ रौशनी का ही नहीं|


ज्यूं रात बदल गयी है , सुबह में,
में भी बदल जाऊँगा अगले पल में|