Thursday, 17 March 2011

ख़ुशी और ग़म

क्या सच कहा  था उसने?  उसकी बातों के तथ्य तो उसके सामने ही मौजूद थे, पर क्या उसने कभी टटोला था उन्हें ? " ख़ुशी एक पागलपन है | ख़ुशी में एक अशालीनता है| पर उदाशी और दुःख , शालीनता एवं गंभीरता का परिचायक हैं| शायद, वही एक ज्ञानी और और बड़े आदमी का सूत्र है| क्या तमने स्वयं भी यही महसूस  नहीं किया है?"

रात की पहर

इतने सारे पलों में से, बिस्तर के कोने वाले पल ही उसके ख़ास थे| दूर से आती रेल की सीटी उसे एहसास दिलाती , की वो अभी भी दूर नहीं है दुनिया से, लोगों से, जैसे की बस इक दिन वो रेल गाडी आके उसे उठा के चली जाएगी, और फिर वो आज़ाद होगा, इस डर से, इस जेल से | रात की बत्ती बंद होने पे वो खिड़की की पास जाके खड़ा हो जाता, उसकी जाली से छन के आती हुई उम्मीद की रौशनी में खुद को देखता, और जैसे ही किसी के आने की आहट होती, वापस अपने बिस्तर के कोंव में छुप जाता | आंसू से भीगे गालों को पोछता हुआ सोचता, "बस कल में चला जाऊँगा, आज मेरी आखरी रात है इस अँधेरे कुँए में|

Dream Seller

Under the leafy canopy of banyan tree, dwelt a seller of dreams. Sprawled all around him were dreams.Wet dreams, dry dreams,hot dreams, inexorable dreams,luxurious dreams,heavenly dreams. All synonymous with hope, of a better future ,of a better tomorrow. People passed by his open shop of dreams, wallowed in them, and left. Rarely did one stop to buy them. "These are just lies", they said. "If it were to have any meaning, why would the dream seller be so wretched himself, so as to lie in here, every evening, waiting for a prospective buyer."

Yet he, the seller, lay there in wait , every evening ,for a buyer. His dreams weren't costly, it didn't cost more than a wilful thought, yet it seemed to cost enough to find a buyer.

TO Continue ...